पटना के कम्युनिटी किचेन से हो रही थी शराब और शबाब की सप्लाई, ग्रामीणों ने किया हंगामा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.सरकार भले मरीजों के लिए पर्याप्त मात्र में दवाइयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर पा रही है  लेकिन सरकार द्पवारा चलाये जा रहे सैनिक किचेन में शराब और शबाब दोनों उपलब्टध कराया जा रहा है.पटना  के बहादुरपुर थाना के बहादुरपुर गावं   में सरकार द्वारा खोले गए सैनिक किचेन में  शराब और शबाब भी उपलब्ध अराया जा रहा है. ये आरोप गावं के लोगों ने लगाया है.ग्रामीणों के अनुसार उन्हें कल से ही सैनिक किचेन के संचालक द्वारा शराब और शबाब की सप्लाई किये जाने की भनक लगी थी लेकिन वो रंगेहाथ किसी को पकड़ नहीं पाए.लेकिन आज उन्होंने रात में शराब के साथ लाइ गई लड़कियों को भी दबोच लिया.हंगामा कर उन्हें बहादुरपुर थाने को सौंप दिया.थाने की गाडी शराब की बोतलों के साथ लड़कियों को लेकर थाने के लिए वहां से निकली भी लेकिन जब पकडे गए लोगों को छोड़ दिया तो लोगों ने फिर हंगामा किया.

ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिसवालों ने कहा कि उन्याहोंने पकडे गए लोगों को थानेदार को सौंप दिया लेकिन उन्दहोंने सबको ये कहकर छोड़ दिया कि कोई मामला दर्याज नहीं होगा.फिर क्या था ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.उन्होंने पुलिस के सामने मीडिया को बुलाने की जब धमकी देना शुरू किया तो फिर से पुलिस ने सैनिक किचेन के संचालक को पकड़ कर थाने में बिठा दिया.ग्रामीणों का आरोप है कि सैनिक किचेन से लड़कियाँ और शराब की सप्लाई हो रही थी.उन्होंने शराब के साथ लड़कियों को पकड़ कर प्पूलिस के हवाले किया लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.ग्रामीणों के आरोप कितने सही हैं ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन आरोप गंभीर है इसलिए इसकी जांच तो होनी ही चाहिए.सैनिक किचेन चलाये जा रहे हैं कोरोना में लोगों की मदद के लिए .अगर ये खाने की जगह शराब और लड़कियाँ सप्लाई करेगें तो जनता को सरकार क्या जबाब देगी?

TAGGED:
Share This Article