सिटी पोस्ट लाइव : अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह ने बड़ा खुलासा किया है.विक्रम के अनुसार ‘सुबह वो जिम के लिए जा रहे थे, दो लड़के खडे़ होकर अचानक उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. दोनों लड़के गोली मरने के बाद भाग गए. फिर लोगों से मैंने हॉस्पिटल पहुंचाने की गुजारिश की लेकिन कोई आगे नहीं आया.फिर स्कूटी चलाकर वो खुद अस्पताल पहुंचे.उनके अनुसार ये हमला डॉक्टर राजीव सिंह की वाइफ खुशबू सिंह ने करवाई है जो उनके पीछे पड़ी हुई है. आज से नहीं, वो साल भर से मुझे धमकी देते हुए आ रही है मारने का.
इस घटना से संवेदनहीनता भी सामने आई है.एक व्यक्ति को गोली लगी थी, वह अस्पताल पहुंचा देने की गुजारिश कर रहा था लेकिन किसी ने उसकी मद्दद नहीं की.गौरतलब है कि शनिवार सुबह बुद्ध मूर्ति के पास लोहा सिंह गली में वारदात हुई थी.वारदात स्थल पर मौजूद लोगों ने जो संवेदनहीनता दिखाई है ,वह सबकी चिंता बढानेवाली है. 5 गोली लगने के बाद जिम ट्रेनर के शरीर से खून बहता रहा. वो छटपटाता और तड़पता रहा. उसने लोगों से हॉस्पिटल पहुंचाने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. घायल विक्रम ने PMCH में कदमकुआं थाना की पुलिस को जो बयान दिया था. उसी बयान के आधार फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी वाइफ खुशबू सिंह के खिलाफ कदमकुआं थाना में साजिश के तहत जानलेवा हमला कराने का FIR दर्ज हुई थी.
अपने बयान में विक्रम ने पुलिस को बताया है कि खुशखू सिंह, जो डॉ. राजीव सिंह की पत्नी है और पाटलिपुत्रा में कंट्री क्लब के पास के रहने वाली हैं. इन्हीं लोगों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कराया है. करीब एक साल पहले इनके घर पर जिम सिखाने जाते थे. पैसे के लेन-देन को लेकर जाना बंद हो गया. इसके बाद खुशबू सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे तंग करने लगी थी. जब तीन महीने पहले मम्मी के मोबाइल से डॉ. राजीव के मोबाइल पर कॉल कर बात किया तो खुशबू सिंह ने मरवाने की धमकी दी.
खुशबू सिंह ने जिम ट्रेनर के ऊपर पहले भी जानलेवा हमला किया था. उसके सीने पर ब्लेड से वार किया था. विक्रम ने भी अपने उपर हुए इस हमले का जिक्र पुलिस को दिए बयान और दर्ज किए गए FIR में है.जिम ट्रेनर के बयान के अनुसार इसी साल जनवरी महीने में उसके ऊपर खुशबू सिंह ने ब्लेड से हमला किया था. इसके बाद उसे 14 टांके लगाए गए थे. पुलिस को दिए बयान में घायल जिम ट्रेनर विक्रम ने दावा किया है कि उसे जान से मारने की कोशिश खुशबू सिंह और उनके पति फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव सिंह ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर करवाया है.
कदमकुआं थाना की पुलिस ने इसी बयान के आधार पर 18 सितंबर को FIR नंबर 477/21 दर्ज किया है. इस केस को IPC की धारा 307, 120B, 34 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. थानेदार विमलेंदु ने सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को इस केस का इंवेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) बनाया है.लेकिन ताज्जुब की बात है कि एकबार फिर से जानलेवा हमला होने के वावजूद पुलिस ने अभीतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.थाने से पूछताछ कर छोड़ दिया है.