लूटेरा गैंग का सरगना निकला दारोगा का बेटा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पुलिसवालों के रिश्तेदार भी लूटपाट मचाने लगे हैं.खबर के अनुसार सात जनवरी की रात फतुहा फोरलेन पर स्थित नूतन पेट्रोल पंप कर्मचारी से 40 हजार रुपये लूटनेवाले गैंग का सरगना एक दरोगा का बेटा था.पुलिस ने सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. फतुहा थाने के ग्रामीण एसपी इम्बरण मसूद के अनुसार वारदात के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई थी. पुलिस जांच और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस इस पेट्रोल पंप लूटकांड के तीनों लुटेरों तक पहुंची.

फतुहा पुलिस ने छापेमारी कर नूतन पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट करने वाले सरगना समेत तीन बदमाशों को दबोच लिया. लूटकांड में शामिल नालंदा जिले के इस्मलामपुर थाना क्षेत्र के कोबिल गांव निवासी दारोगा नागेंद्र सिंह के बेटे शशांक कुमार उर्फ लंबू, गौतम कुमार और सागर कुमार को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद सभी युवकों को जेल भेज दिया गया.गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस और एक कार बरामद की गई है. पेट्रोल पंप के नोजल मैन से छीना गया कई सरकारी कूपन भी बरामद हुआ है.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप लूट का सरगना दारोगा का बेटे शशांक ने फतुहा के साथ खुसरूपुर और नवादा में भी पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लुटेरों की पहचान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से हुई थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापमारी में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश और चंद्रभानु मौजूद रहे.

Share This Article