सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. हत्या और लूट जैसी वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले दिनों जहां गोपालगंज में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने 60 लाख के जेवरात की बड़ी लूट को अंजाम दिया था. वहीं अब बेखौफ बदमाशों में मछली कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.
घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर भैसहीं गांव की है. मृतक मछली कारोबारी 42 वर्षीय धुरेन्द्र प्रसाद बताये गये हैं, जो कुचायकोट के बेलवां वृत गांव मानकी प्रसाद के पुत्र थे. बताया जाता है कि धुरेन्द्र प्रसाद उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार के पास फफेलिया मोड़ पर मछली बेचकर अपने बिजनेस पार्टनर हरिलाल प्रसाद के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में रामपुर भैसहीं में पास पहुंचते ही घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. जिसमें चार गोली लगने के बाद धुरेन्द्र प्रसाद की मौत हो गयी.
मृतक के पुत्र का आरोप है कि उसके पिता गांव में ही हरिलाल प्रसाद के साथ पार्टनर में कारोबार करते थे. घटना के दिन ही हरिलाल का पुत्र वीरबल कुमार शराब तस्करी में मामले में जेल गया. उसी मामले में आरोपितों को शक हो गया कि मछली कारोबारी ने पकड़वाया है जिसके बाद देर रात साजिश के तहत हत्या कर दी गयी.