अनंत सिंह की फरारी का खुला राज, दिल्ली में बेटी-दामाद के घर ली थी शरण
सिटी पोस्ट लाइवः एके-47 मामले में अनंत सिंह पुलिस रिमांड पर हैं। 2 दिनों की पुलिस रिमांड का आज आखिरी दिन हैं। अनंत सिंह की पुलिस रिमांड को लेकर कई खबरें आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि अनंत सिंह से पुलिस ने 40 सवाल पूछे हैं जिनमें से कई सवालों के जवाब अनंत सिंह ने दिये हैं और ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं भी दिये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अनंत सिंह की फरारी राज भी खुल गया है। एके-47 राइफल बरामदगी मामले में आत्मसमर्पण करने वाले मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह फरारी के दौरान अपनी बेटी-दामाद के पास थे. इस बात का खुलासा खुद अनंत सिंह ने पूछताछ में किया है.
दो दिनों की पुलिस रिमांड पर लिए गए अनंत सिंह से जब पटना के महिला थाने में पहले दिन पूछताछ की गई तो पुलिस का पहला सवाल यही था कि वह फरारी के दौरान कहां थे. इसके जवाब में बाहुबली अनंत सिंह ने कहा कि वह दिल्ली में अपनी बेटी-दामाद के पास थे. इसके साथ ही अनंत सिंह ने कहा कि वह फरारी के दौरान देहरादून भी गए थे.शनिवार को पटना पुलिस के दो अधिकारियों ने अनंत सिंह से बारी-बारी से पूछताछ की. दिल्ली से पटना लाए गए अनंत सिंह को कोर्ट ने दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है.
इसके बाद निर्दलीय विधायक से पटना के महिला थाने में पूछताछ की गई. अनंत सिंह से पहले पटना के ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा ने पूछताछ की. उसके बाद बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने भी कई सवाल किए. लिपि सिंह ने अनंत से एक के बाद एक 40 सवाल किए, जिनेमें से अनंत सिंह ने कुछ का जवाब दिया तो कुछ का जवाब देने से बचते रहे.