सूबे में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, दिवाली के ही दिन हुई 8 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर बेतिया से सामने आ रही है जहां 8 लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. वहीं, दिवाली के दिन ही 8 लोगों की एक साथ मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल हो गया है. इसके साथ ही प्रशासनिक खेमे में भी सनसनी फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक, मृतकों के परिजनों ने इन सभी की मौत का कारण जहरीली शराब बताया है. जहरीली शराब पीने से ही इन सभी की मौत हो गयी है.

खबर की माने तो, मृतकों की पहचान बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह, मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी और राम प्रकाश राम के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, इलाके में काफी संख्या में लोगों ने शराब पिया था. शराब पीते ही उन सभी की तबियत धीरे-धीरे खराब होने लगी. किसी तरह आनन-फानन में उन सभी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन, अस्पताल में ही सभी ने एक एक कर अपना दम तोड़ दिया.

वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मचा गया है. बता दें कि, यह घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलहुआ गांव की है. बता दें कि, इससे पहले गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले से खबर सामने आई थी जहां जहरीली शरब से कई लोगों की मौत हो चुकी है. मुजफ्फपुर में एक पार्टी के दौरान शराब पीने के बाद मौत हुई थी तो वहीं गोपालगंज में जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. गोपालगंज जिले के मोहम्‍मदपुर के कुसहर गांव में एक के बाद एक, पांच लोगों के मरने और कई लोगों के बीमार होने की सूचना से हड़कंप मच गया है.

Share This Article