नाबालिग से पंचायत में रेप केस को वापस लेने का बनाया दबाव तो पीड़िता ने खाया जहर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के दरभंगा जिले में करीब 6 महीना पहले एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. यह घटना जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव की है. दरअसल, इसी मामले में गांव में पंचायत बुलाई गयी थी. जिसमे पांचो द्वारा पीड़िता के ऊपर इस केस को वापस लेने का दबाव बनाया गया. पांचो द्वारा बनाये गए दबाव के कारण नाबालिग पीड़िता ने जहर खा लिया.

इस घटना के बाद आनन-फानन में पीड़िता को परिजन उसे जाले रेफरल अस्पताल ले गए. फिर वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच ले जाया गया. वहीं खबर की माने तो, इस संबंध में ढढ़िया बेलवारा की मुखिया शमिता देवी के पुत्र रामभजन बैठा ने बताया कि, गांव में गुरुवार को किसी बात को लेकर पंचायत हुई थी, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी. वहीं, थाना प्रभारी सरवर आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गांव में पंचायत हुई थी. इस दौरान पीड़िता पर जबरन समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था.

वहीं पीड़िता को ऐसा ना करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गयी. पीड़िता ने दबाव में आ कर खटमल मारने की दवा खा ली. वहीं पुलिस ने पीड़िता के मां से भी बातचीत की है. पीड़िता की मां ने इस घटना से जुड़े सभी जानकारियों को पुलिस को दे दी है और पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गयी है.

Share This Article