सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन के दौरान भी एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही है. इसी क्रम में खबर सिवान जिले की है जहां, गैंगवॉर में कुख्यात गैंगस्टर बाबर की हत्या कर दी गयी है. वहीं, बाबर शहाबुद्दीन का खास माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बाबर पर दर्जनों केस थाने में दर्ज थे. वहीं अब अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी है. जिसके बाद से पूरे सिवान में सनसनी फ़ैल गयी है. यह घटना जिले के सराय थाना क्षेत्र की है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, बाबर मियां उर्फ बाबर अली शनिवार को अपने किसी निजी काम से सराय थाना क्षेत्र में बाइपास रोड से जा रहा था. तभी, बाइक सवार कुछ लोगों ने उसे जरती माई मंदिर के पास घेर लिया. उसके बाद उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके बाद मौके पर ही बाबर की मौत हो गयी. वहीं, अपराधी मौके से आसानी से फरार हो गए. यहां तक कि पुलिस को किसी तरह का अपराधियों के खिलाफ सुराग तक नहीं मिला.
खबर की माने तो, बाबर करीब 10 सालों से ज़मीन और प्रॉपर्टी के कारोबार में लगा हुआ एक कुख्यात अपराधी रहा है. पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, पुलिस अपराधियों के खिलाफ किसी भी तरह का सुराग तक नहीं मिला. साथ ही, बाबर का सेलफोन मौके से गायब था. परिवार से बाबर का मोबाइल नंबर पता लगाकर पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड जुटाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की हर पहलुओं पर जांच कर रही है.