मोतिहारी : बच्चा चोरी करने के आरोप में भीड़ ने फिर ने दो लोगों को पीटा

City Post Live - Desk

मोतिहारी : बच्चा चोरी करने के आरोप में भीड़ ने फिर ने दो लोगों को पीटा

सिटी पोस्ट लाइव : देशभर में लगातार मॉब लीचिंग की घटना सामने आती रहती हैं. बिहार में भी पिछले कुछ महीनों में भीड़ ने कई लोगों की जिन्दगी छिनी है या उसे अधमरा कर दिया है. लगातार बच्चा चोरी करने के आरोप में भीड़ कानून को अपने हाथ में लेते हैं. पुलिस भी ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई करती आ रही है. लेकिन इस प्रकार की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सुगौली के भोजमहरा टोला गाँव की है. जहां लोगों ने दो लोगों को बुरी तरह पीटा है.

पूरी घटना सुगौली थाना क्षेत्र के रक्सौल रेलवे गुमटी के समीप भीड़ ने दो युवक को बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरा युवक भी पिटाई से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर जमादार मंटू मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

बताया जाता है कि दोनों युवक नेपाल के बीरगंज इनरवा का धर्म राउत कुर्मी का पुत्र दिनेश राउत कुर्मी व कालिका माई भेड़िहारी का नारद तिवारी का पुत्र उपेंद्र तिवारी बताया जाता है. थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि ये सब अपवाह है. किसी को कानून अपने हाथ मे लेने की जरूरत नही है, जो लोग कानून को अपने हाथ मे लेंगे पुलिस उनपर कठोर कार्रवाई करेगी.

जाहिर है पुलिस लगातार ऐसे अफवाहों से लोगों को बचने की सलाह देती है. पुलिस का कहना है कि यदि इस प्रकार का कोई भी संदेह मन में पैदा हो तो पुलिस को सूचित करें. ना की कानून को अपने हाथ में लें. लेकिन फिर भी भीड़ बिना किसी सही तथ्य के हमलावर हो जाती है. जिसपर पुलिस लगाम लगाने में असफल है.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article