सिटी पोस्ट लाइव ; बिहार के दरभंगा में एक निजी क्लिनिक में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब वहां ईलाज करवाने आई एक लड़की ने डॉक्टर की सरेआम पिटाई शुरू कर दी.जिस डॉक्टर की लड़की ने पिटाई की वह जिला में सरकारी अस्पताल में आंख विभाग में सहायक के रूप में काम कर रहा है. केवटी थाना क्षेत्र के हवाईअड्डे के पास डॉक्टर राजन की एक लड़की ने जमकर चप्पल से पिटाई कर दी. लड़की का आरोप है कि वह डॉक्टर महीनों से उसे परेशान कर रहा था.इस हाई वोल्टेज ड्रामे के चलते कुछ देर के लिए क्लीनिक रणक्षेत्र में बदल गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी डॉक्टर और पीड़िता को केवटी थाना ले आयी.
डॉक्टर राजन वीणा नेत्रालय नाम से क्लीनिक चलाते हैं.उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से केवटी सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे 60 हजार रुपये मांगे. सरकारी नौकरी मिलने के एवज में पीड़िता के परिवार ने 60 हजार रूपये डॉक्टर को दे दिये. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली तो पीड़िता ने डॉक्टर पर दबाब बनाया. तब डॉक्टर ने लड़की को अपने निजी क्लनिक पर ही काम पर रख लिया. लेकिन पीड़िता की मानें तो रविवार को क्लीनिक में उसे अकेले पाकर डॉक्टर ने अपने कमरे में बुलाकर पर्दा लगा कर रेप करने का प्रयास किया. उसने इसका विरोध करते हुए हंगामा किया जिसके वहां स्थानीय लोग जमा हो गए और मामला समझते ही डॉक्टर की पिटाई कर दी.
चप्पलों से डॉक्टर की पिटाई करनेवाली लड़की का आरोप है कि डॉक्टर राजन ने उसे नौकरी दिलवाने के नाम पर 60 हजार रुपये मांगे थे. जिसे आरोपी ने कैमरे पर 30 हजार रुपया लेने की बात स्वीकार कर करते हुए कान पकड़ कर माफी मांगी थी. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गया था.आरोपी डॉक्टर अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत केवटी प्रखंड में प्रतिनियुक्ति पर है और अपने निजी क्लीनिक पर नाबालिग लड़की को तरह तरह के प्रलोभन देकर उसके साथ छेड़खानी करता था. पीड़िता आरोपी की हरकत का विरोध करती थी.