सत्ताधारी दल के मंत्री-विधायकों को नहीं है अपनी पुलिस पर भरोसा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस नाकाम है.पुलिस शराव के अवैध तस्करी में शामिल है.पुलिस हत्यारी है ,पुलिस निक्कमी है. अबतक तो विपक्ष ही कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा था लेकिन अब जिस तरह से अपराधी बेलगाम हुए हैं और बेतहाशा अपराध में बृद्धि हुई है, सरकार भी अपनी पुलिस को निक्कमी मानने लगी है.बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू भी मानते हैं कि पुलिस निकम्मी है और दारूबाज है.पुलिस अपराध रोकने में नाकाम है.

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में होली के दिन हुए नरसंहार के बाद पुलिस सत्ताधारी दल के मंत्रियों नेताओं के निशाने पर आ गई है.गौरतलब है कि नरसंहार में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.। मरने वालों में तीन सहोदर भाई और एक चचेरे भाई शामिल थे.बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज सिंह बबलू आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करने मधुबनी पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर की घटना साधारण घटना नहीं है.बहुत बड़ा नरसंहार हुआ है.

मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि यह पुलिस का निकम्मापन है. पुलिस के निकम्मे होने की वजह से ये घटना हुई है. उन्होंने आश्चर्य जताया कि इतनी बड़ी घटना हो गई और अब तक निकम्मे पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई यह चकित करने वाला है.इतनी बड़ी घटना हुई है फिर भी पुलिस चुप बैठी रही.सवाल ये उठता है कि जब सत्ताधारी दल के नेता-मंत्रियों को ही जो पुलिस निक्कमी, दारुबाज लगती है, उसका बचाव कैसे नीतीश कुमार कर पायेगें?तेजस्वी यादव ने ये सवाल उठाया है.

Share This Article