सिटी पोस्ट लाइव : उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने दरभंगा जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिस मोबाइल फोन से धमकी दी गई थी, उसे भी बरामद कर लिया गया है. मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक अज्ञात नंबर से बुधवार को धमकी भरा कॉल आया था. कॉलर ने इस अस्पताल को बम से उड़ाने के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश तथा अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में मुंबई में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी.
गुरुवार को मुंबई पुलिस ने दरभंगा के मनगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में दबिश दी. पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में ब्रह्मपुरा गांव निवासी राकेश कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी अवकाश कुमार ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस राकेश कुमार मिश्र को अपने साथ ले गई है. पुलिस इस पूरे प्रकरण में राकेश से पूछताछ करेगी.पुलिस के अनुसार RIL के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जिस मोबाइल फोन नंबर से धमकी दी गई है, उसकी पहचान की जा चुकी है. पुलिस ने बुधवार को ही बता दिया था कि फोन कॉल महाराष्ट्र से बाहर से की गई है. फोन कॉल को ट्रेस करने के बाद बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तारी की गई है.