सोशल मीडिया का प्यार पड़ा महंगा, प्रेमी ने कर दिया बदनाम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :सोशल मीडिया पर प्यार मोहब्बत करना पटना की एक युवती के लिए जीवन का सबसे महंगा सौदा साबित हुआ.लड़की के प्रेमी ने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रेमी की हरकतों से परेशान पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती शनिवार को थाने पहुंची और लिखित शिकायत की. लड़की ने बताया कि आरोपी युवक करण बेनिवाल उत्तर प्रदेश में टुंडला के फौजीगरी गांव का रहने वाला है.युवती ने शिकायत पत्र के साथ इंटरनेट पर अपलोड की गई तस्वीरों व वीडियो के स्क्रीनशाट भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की जाएगी. युवती ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से ही करीब छह माह पहले करण से उसकी दोस्ती हुई थी.युवती की पहले अपनी बहन से बात कराई. इसके बाद वह प्रेमी से मिलने टुंडला स्थित उसके घर पहुंच गई. वहां उसकी मुलाकात करण की मां से भी हुई. युवती का कहना है कि लड़के के परिजनों ने अंतर धर्म विवाह पर रजामंदी नहीं जताई बावजूद इसके दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा.

युवती को इस बीच विश्वास में लेकर उसने आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाया और इस दौरान धोखे से उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वीडियो को अपलोड करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.युवक की हरकत से युवती परेशान हो गई. युवती ने बताया कि जब उसे करण काफी परेशान करने लगा तो उसने फोन पर बातचीत बंद कर दी. इसके बाद करण ने इंटरनेट पर अश्लील तस्वीरें डाल कर उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसकी हरकतों से परेशान युवती ने एक बार खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी. वह तीन-चार दिनों तक पीएमसीएच में एडमिट रही थी. यह जानने के बाद भी करण ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया.

Share This Article