बेख़ौफ़ हो चुके हैं शराब माफिया, स्‍कॉर्पियो से पुलिस को करीब 200 मीटर तक घसीटा, हुई मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में ऐसे तो शराबबंदी कानून लागू है लेकिन, इससे जुड़े मामले सामने आने कम नहीं हुए हैं. सूबे के जिलों से लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही सूबे में अब शराब माफिया भी काफी सक्रिय हो गए हैं. उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा. इसी क्रम में खबर दरभंगा जिले से सामने आ रही है. जहां, शराब माफिया ने पुलिस के एक जवान को स्‍कॉर्पियो से करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया. जिस कारण से उसकी मौत हो गयी.

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑटो से शराब की खेप जानी है. जिसको लेकर थाने के पास पुलिस को वाहन चेकिंग में लगाया गया था, लेकिन शराब माफिया ऑटो के बदले स्कॉर्पियो से शराब को लेकर पहुंचे थे. वहीं, पुलिस ने जब स्कॉर्पियो को हाथ देकर रुकवाया तब शराब माफिया ने स्कॉर्पियो रोकने के बजाये और तेज गति में भागने लगा. इस दौरान शराब माफिया ने स्कॉर्पियो पुलिस के जवान पर चढ़ाकर ही भागने लगा.

जिसके कारण जवान करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया. वहीं, अन्य पुलिसकर्मी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां, उसने अपना दम तोड़ दिया. घटना के बाद अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीपीओ अनोज कुमार खुद पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. साथ ही पुलिस घटना की छापेमारी में जुट गयी है.

दरभंगा से अजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article