सिटी पोस्ट लाइव: कहीं भी किसी तरह का अपराध घटता है तो लोग सबसे पहले पुलिस से ही न्याय की गुहार लगाते हैं. उन्हें यह मालूम होता है कि पुलिस उनकी मदद जरूर करेगी. वहीं, जब महिलाओं या बच्चियों के साथ रेप या छेड़खानी जैसी कोई घटना होती है तब वे भी पुलिस से ही मदद की गुहार लगाती है लेकिन, जिनके कंधों पर इन सब के लिए जिम्मेदारी दी गयी है, वे ही इस तरह के अपराध में संलिप्त हों तो क्या कहा जाए. दरअसल, घटना कटिहार जिले से सामने आई है.
जहां, एक थाना प्रभारी पर नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का संगीन आरोप लगा है. इतना ही नहीं थाना प्रभारी ने नशे की हालत में यह काम किया. फिर क्या था, जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए और थाना प्रभारी को बंधक बनाकर जमकर उसकी पिटाई कर दी. वहीं, इस घटना के बारे में नाबालिग बच्ची की मां का कहना है कि, बच्ची अपने नानी के घर से अकेले वापस लौट रही थी. इसी दौरान थाना प्रभारी ने उसे रोक लिया और उसका नाम पूछा.
इसके बाद किसी तरह थाना प्रभारी ने बच्ची को अपनी भांजी बताते हुए उसे बहला-फुसला लिया और इसके बाद उसे बगल में स्थित जंगल में ले गए. इसी दौरान थाना प्रभारी ने बच्ची के साथ गलत हरकत की. किसी तरह बच्ची वहां से भाग आई और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान एससी-एसटी थाना प्रभारी कृत्यानंद पासवान के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना की सूचना पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रभारी को बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई भी कर डाली. वे सभी थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.