सिटी पोस्ट लाइव: अपराधियों ने बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के प्रमुख रविता तिवारी के पति अन्नु तिवारी पर हमला कर दिया.उनको निशाना बनाते हुए फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर पूसा प्रखंड के प्रमुख रविता तिवारी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से प्रखंड प्रमुख के पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
हत्या की इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका फिलहाल पता नहीं लग सका है. मामले की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आगे की कारवाई शुरू कर दी है.इस हत्या की वारदात से लोग दहशत में हैं.पुलिस हत्या की वजह आपसी रंजिश मान रही है लेकिन अभीतक कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.