मुखिया के बेटे की कार को अपराधियों ने क्षतिग्रस्त किया, शीशा तोड़ा, प्राथमिक दर्ज
मुखिया के बेटे की कार को अपराधियों ने क्षतिग्रस्त किया, शीशा तोड़ा, प्राथमिक दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के श्रीराम पथ निवासी सह बिश्रामपुर, नावगढ़हा पंचायत के मुखिया के बेटे प्रफुल्ल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की कार को अपराधियों ने रविवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार की शीशा भी तोड़ दिया। इस मामले में सोनू ने घटना को लेकर शहर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है।