गया जिले में ग्राम पंचायत की मुखिया ने लगायी सुरक्षा की गुहार, जानें वजह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: गया जिले के बेलागंज प्रखंड के ग्राम पंचायत इरकी की मुखिया मंजू देवी आज जिले के वरीय अधिकारी से मिलकर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने पति उमाशंकर सिंह के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार से मुलाकात की है. वहीं मौके पर जनप्रतिनिधि मंजू देवी ने बताया कि, मैं वर्तमान समय में यहां की ग्राम पंचायत के मुखिया पद पर पदस्थापित हूं. 2 दिन पहले अपने परिवार के दीपू सिंह उर्फ रवि भूषण सिंह पिता रामनरेश सिंह के द्वारा घर पर चढ़कर गाली गलौज देने लगा और जान से मार देने की धमकी देते हुए जमीन पर कब्जा कर लेने की बात कही.

उन्होंने बताया कि दीपू सिंह उर्फ रवि भूषण सिंह अपराधी तत्व के लोग हैं अपराधियों के साथ गलत संबंध है तथा गलत काम करना एवं ईट भट्टा मालिकों से रंगदारी मांग कर नजाज तरीके से बालू बेचने का कारोबार करता है. वहीं उन्होंने कहा कि, कई वर्षों से अपनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दीपू सिंह कुख्यात अपराधी है इनके ऊपर कई थानों में मामले भी दर्ज हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि दीपू सिंह उर्फ रवि भूषण सिंह तथा उनके पिता से जमीनी विवाद कई वर्षों से चल रहा था जिसका फैसला न्यायालय द्वारा 15 तारीख को मेरे पक्ष में दिया गया. निर्णय आने के दीपू सिंह एवं उसका छोटा भाई छोटू सिंह खुलेआम धमकी दिया जो कि जमीन मुझको दे दो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. इस बात पर हमारा परिवार पूरी तरह दहशत में हैं. हम गया के बड़े अधिकारियों से मिलकर अपनी सुरक्षा एवं परिवार की सुरक्षा की मांग करते हैं.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article