सिटी पोस्ट लाइव : पहले फेसबुक-व्हाट्सप्प और अब गेम प्यार-इश्क-मोहब्बत करवा रही है. मामला जमुई जिले से सामने आया है. जहां एक नाबालिग युवती छतीसगढ़ से बिहार अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. इतना ही नहीं दोनों ने शादी कर ली और जीवन के कुछ पल एक दूसरे के साथ भी बांटे. लेकिन ये प्यार शायद लड़की के घरवालों को रास नहीं आई और दोनों पकड़े गए. दरअसल फ्री फायर गेम के तहत छत्तीसगढ़ की नाबालिग से शादी रचाना जमुई के युवक को मंहगा पड़ा. युवती के साथ शादी रचाकर कुछ दिन ही दोनों ने एक-दूसरे के बीच खुशियां बांट सके और फिर खुशी गम में तब्दील हो गया.
दोनों को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने जमुई पुलिस के सहयोग से रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ के पिथौरा थाना के एसआई कौशल साहू ने बताया कि नाबालिग के पिता ने पिथौरा थाना में कुछ दिन पूर्व नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। इस दौरान एक वायरल वीडियो से नाबालिग की पहचान हुई और पता लगाकर वे लोग जमुई पुलिस के सहयोग से नाबालिग को चंदन के घर से बरामद कर लिया और युवक को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों को जमुई कोर्ट में पेश कर छत्तीसगढ़ ले जाया जाएगा। छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ नाबालिग के बरामदगी में एसआई राजेश कुमार और रविशंकर कुमार सहित महिला पुलिस शामिल थे।
गौरतलब हो कि नाबालिग छत्तीसगढ़ के महासमुन जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। जिसकी मुलाकात फ्री फायर गेम खेलने के दौरान तकरीबन एक वर्ष पहले चंदन कुमार से हुई थी। इस दौरान दोनों में बातें होने लगी और गेम पर ही मोबाइल नंबर आदान-प्रदान हुआ और एक दूसरे से व्हाट्सअप और मोबाइल पर बातें होने लगी थी। फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और नाबालिग ने चंदन से शादी करने की ठान ली और 19 नवंबर को छत्तीसगढ़ से सीधा जमुई चंदन के पास पहुंच गई। फिर स्वजन द्वारा ही 25 नवंबर यानि गुरुवार की देर शाम पंचमंदिर में दोनों की धूम-धाम से शादी करवा दी गई थी।
जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट