सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक पिता की हैवानियत की दिल दहला देनेवाली करतूत सामने आई है. कांटी थाना इलाके के बारमतपुर में एक हैवान शख्स ने अपनी सौतेली बेटी से जिस्मानी संबंध (Physical Relation) बनाने में नाकाम होने पर अपनी पत्नी को गोली मार दी.माता को बचाने के चक्कर में बेटी के हाथ में एक गोली लगी है वहीँ बेटी की आबरू बचानेवाली माता के सीने और कमर में दो गोलियां लगी है. दोनों घायल मां-बेटी का इलाज बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
ब्रम्हपुरा थाना इलाके के एक मुहल्ले की महिला शबनम खातून (काल्पनिक नाम) ने अपने शौहर के इंतकाल के बाद साल 2009 में कांटी बारमतपुर के साकिर बशीरी नामक युवक से निकाह किया था. उस वक्त राबिया की दो बेटियां और एक बेटा था. बाद में साकिर से भी उसे एक बेटा हुआ .लेकिन शुरु से हीं हवसी साकिर की गंदी नजर बड़ी बेटी रुखसार (काल्पनिक नाम) पर लगी थी. रुखसार बताती है कि पहले से ही बहाने बनाकर साकिर उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करता था. जब उसे इसकी समझ हुई तो मां को बताया. दोनो ने विरोध करना शुरू किया. इस बीच साकिर ने रुखसार से कई बार फिजिकल होने की भी कोशिश की.
इसी वजह से पति-पत्नी में विवाद हो गया और शबनम खातून अपने मायके में रहने लगी. इसी बीच साकिर ने रुखसार के साथ निकाह का एक फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया और उसे बतौर बीवी साथ रहने के लिए दबाब बनाने लगा. डरी सहमी शबनम खातून ने बेटी को उसकी खाला के पास दिल्ली भेज दिया. पिछले दिनों रुखसार जब दिल्ली से लौटी तो साकिर उसे बीबी बता कर साथ रहने की ज़िद करने लगा. इस कड़ी में रविवार को शबनम खातून अपने सभी बच्चों को लेकर साकिर के गांव बारमतपुर पहुंची और उसे समझा रही थी कि बेटी को बेटी की तरह रखना चाहिए, इसी दौरान साकिर गुस्से में आ गया और अवैध हथियार निकालकर रुखसार को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी.
भागने के दौरान रुखसार के हाथ में एक गोली लगी.उसे बचाने आई मां को दो गोलियां लग गयी. राबिया को एक गोली सीने के पास तो दूसरी गोली कमर के पास लगी है. घायल मां-बेटी का इलाज बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मुजफ्फरपुर पुलिस फिलहाल इस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.