सिटी पोस्ट लाइव :ड्राईवर और बॉडीगार्ड सबसे भरोसेमंद होते हैं.लेकिन बिहार में एक ड्राईवर का ऐसा कारनामा सामने आया है कि लोग सकते में हैं.एक ड्राइवर ने नौकरी से निकाले जाने पर ड्राईवर अजय पांडेय ने अपमे मालिक की बेटी के साथ रेप कर दिया.छात्रा के साथ रेप के इस आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.पटना व्यवहार न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत द्वारा अभियुक्त पर 10 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है.
अजय पांडे पीड़िता के पिता के यहां कार चालक था. पीड़िता के पिता पेशे से प्रोफेसर हैं. उन्होंने किसी कारण से अभियुक्त को कुछ दिन पहले काम से हटा दिया था. घटना के दिन पीड़िता के पिता अपनी पत्नी को की परीक्षा दिलाने मधेपुरा ले गए थे. इसी बीच अभियुक्त पीड़िता के घर पर आया.इस दौरान अभियुक्त ने कहा कि घर में कुछ सामान रखना है जब पीड़िता का छोटा भाई सामान रखने से मना किया तब अभियुक्त अजय पांडे ने चाकू निकालकर धमकाया. इसके बाद उसने पीड़िता के गले पर चाकू रख दिया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पटना व्यवहार न्यायालय के स्पेशल पीपी सुरेश चंद्र प्रसाद के अनुसार अदालत द्वारा अभियुक्त पर 10 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा अदालत ने पटना के जिलाधिकारी और पटना जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को पीड़ित परिवार को 6 लाख रुपये बिहार सरकार से मुआवजा दिलाने का भी आदेश निर्गत किया है. पीडिता के पिता एक प्रोफ़ेसर हैं.उन्होंने सपने में भी नहीं सोंचा था कि ड्राईवर को नौकरी से निकालना इतना खतरनाक साबित हो सकता है.