जेल में पहली रात कूलर खोजने लगी डॉक्टर की बीवी, जानिए कैसे कटी रात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जिम ट्रेनर हत्याकांड का मामला तूल पकड़ चूका है. इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. आखिरकार विक्रम को प्यार करने वाली खुशबू सिंह ने उसके ऊपर हमला क्यों करवाया? इसको लेकर अब तक कई खुलासे हुए. जिम ट्रेनर की हत्या पहले तो सामान्य लग रही थी लेकिन, जब पटना पुलिस ने एक नामी डॉक्टर राजीव कुमार सिंह व उनकी पत्नी खुशबू सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया तो मामले की हाईप्रोफाइल होने की भनक लगने लगी.

इस मामले में डॉक्टर राजीव कुमार सिंह व उनकी पत्नी खुशबू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एक लग्जरी लाइफ जीने वाली खुशबू सिंह कभी सोची भी नहीं थी कि उसे एक दिन जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी. नतीजन जब उसे जेल ले जाया गया तब वह वहां का नजारा देखकर दांग रह गयी. गुरुवार की रात महिला आमद वार्ड में खुशबू को भेजा गया. वहीं, वहां काफी गर्मी होने की वजह से वह कूलर की मांग करने लगी. इतना ही नहीं इसके बाद खुशबू ने खुद को वहां पर मौजूद अन्य महिला बंदियों से अलग रखने के लिए भी कहा. वहीं, खुशबू की इस डिमांड को सुनकर जेल प्रशासन ने उसे कानून का हवाला देते हुए ऐसा कुछ भी करने से मना कर दिया.

फिर क्या था, दोनों पति-पत्नी ने रोटी-दाल खायी और फिर शुक्रवार को चावल और रोटी खाकर ही पूरा दिन काटा. बता दें कि, खुशबू ने जिम ट्रेनर विक्रम की फोटो अपने पुराने मित्र मिहिर सिंह को दी थी. इसके बाद मिहिर ने विकास और अमन को विक्रम की तस्वीर भेजी थी. इसके साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि, इस घटना से करीब छह दिन पहले से ही अपराधी विक्रम की रेकी कर रहे थे. वह किस वक़्त कहां और किस रास्ते से जाता था, यह सब अपराधी को पता था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. जिम ट्रेनर को गोली मारने के बाद कांट्रैक्ट किलरों ने मिहिर से संपर्क किया था.

इसके बाद उसे घटना की जानकारी दी गयी. वहीं, इस वारदात की जानकारी खुशबू को भी हो चुकी थी. बता दें कि, पुलिस से इस हत्या के बारे में पूछे जाने पर खुशबू ने कहा था कि, जिम ट्रेनर से उसके साढ़ चीटिंग की थी. जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं, एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर राजीव कुमार सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्हें सारी साजिश के बारे में पहले से मालूम था.

Share This Article