पैर का ऑपरेशन कराने पहुंची महिला का डॉक्टर ने काट दिया हाथ.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑपरेशन करवाने अस्पताल पहुंची एक महिला का हाथ डॉक्टर द्वारा काट लिए जाने की खबर आई है. एक निजी अस्पताल पर महिला का हाथ काटने का आरोप लगा है.इस घटना को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया. मरीज के परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा और आर्टिफिशियल हाथ लगवाने की मांग कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में पैर के ऑपरेशन के लिए आई महिला का हाथ काट दिया गया. इस घटना के बाद महिला को पटना रेफर किया गया और उसे कहा गया कि आर्टिफिशियल हाथ लगवाने के लिए हॉस्पिटल की ओर से मुआवजा दिया जाएगा.शुक्रवार को डिस्चार्ज होकर महिला पटना से मुजफ्फरपुर पहुंची. फिर, मुआवजे के लिए अपने बेटे के साथ उस हॉस्पिटल में पहुंची जहां डॉक्टर ने पैर की ऑपरेशन के बदले उसका हाथ काट दिया था. अस्पताल में कर्मियों ने मरीज और उसके बेटे के साथ बदसलूकी और मारपीट की. इस दौरान अस्पताल में एक घंटे तक जमकर हंगामा हुआ.

घटना की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को किसी तरह से शांत कराया.अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि उनके क्लिनिक में महिला का हाथ नहीं कटा है. थानेदार एस अरशद नोमानी ने बताया कि इस मामले में जानकारी मिलने पर पुलिस थाने पर पहुंची थी. इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं दी है.

दरअसल, करजा थाना क्षेत्र के नरहरसराय गांव की रहने वाली महिला आभा राय तीन फरवरी को अपने घर में गिर गयी थीं. इस दौरान उनका कूल्हा टूट गया था. परिवार के लोगों ने ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने उसके पैर के ऑपरेशन की बात कही. लेकिन ऑपरेशन करके उसका हाथ काटा गया. इस दौरान ब्रह्मपुरा इलाके के डॉक्टर उससे मिलने भी आये. पीड़िता ने बताया कि उस समय डॉक्टर का कहना था कि गलत इंजेक्शन लगने से उसका हाथ काटना पड़ा. इस घटना के बाद महिला को पटना रेफर किया गया और उसे कहा गया कि आर्टिफिशियल हाथ लगवाने के लिए हॉस्पिटल की और से मुआवजा दिया जाएगा.

Share This Article