सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सहरसा जिले से खबर सामने आ रही है जहां, पुलिस क्वार्टर में दारोगा के बेटे का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. इस घटना के बाद पूरे पुलिस क्वार्टर में हड़कंप मच गया है. खबर की माने तो, मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है जो कि BCA का छात्र है. वहीं, इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि, रोहित हर दिन की तरह कल भी रात में खाना खाने के बाद अपने रूम में सोने के लिए चला गया. इसके बाद सुबह काफी देर तक रोहित ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला.
वहीं, जब उसके रूम का दरवाजा नहीं खुला तब परिजनों को कुछ अनहोनी होने का शक हुआ. इसके बाद रोहित के शव को कमरे में फंदे से झूलता हुआ पाया गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल, इस घटना की सूचना सदर थाना को दे दी है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, पुलिस ने प्रथम दृष्टया ख़ुदकुशी की ही आशंका जताई है. कहा यह भी जा रहा है कि मृतक इससे पहले भी घर से फरार हो गया था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.