थाना के बगल में रात भर चलता रहा बार-बालाओं का नाच, मुख दर्शक बनी रही पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के बरबीघा से एक मामला सामने आया है जहां, पुलिस की लापरवाही देखने को मिली. लापरवाही और अनदेखी का आलम यह है कि थाना से कुछ ही दूरी पर रातभर बार-बालाओं का डांस जोर-शोर से होता रहा और पुलिस घोर निद्रा में सोती रही. मामला बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन ओपी के पास नसीब चक मोहल्ले का है. नसीब चक मोहल्ले में रातभर बार-बालाओं का डांस आयोजित किया गया.

बार बालाओं का यह डांस मिशन ओपी के ठीक बगल में संचालित सामुदायिक भवन स्थल पर किया गया. मोहल्ले में आयोजित इस कार्यक्रम में अश्लील गीत पर बार-बालाओं को डांस करते देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा है. बार-बालाओं के नाच का कार्यक्रम का आयोजन मुहल्ले के लोगों के द्वारा किया गया था. पुलिस को इस बात की पूरी जानकारी थी लेकिन, पुलिस के द्वारा कोई पहल नहीं की गई.

बताते चलें कि कोविड-19 महामारी के दौरान किसी तरह का जुलूस और जलसा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. इसके बाबजूद बगैर थाना या पुलिस की अनुमति के इस तरह का आयोजन किया जाना और पुलिस का सोते रहना सवालिया निशान खड़ा करता है. वहीं, पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठना भी लाजमी है. रात भर बार-बालाओं के डांस के बीच आपस में झगड़े की बात भी कही जा रही है. कई बार बात बिगड़ते-बिगड़ते स्थानीय लोगों ने उसे संभाला. कई बार बालाओं के साथ भी अश्लील हरकत स्थानीय युवाओं के द्वारा किया गया.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article