सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा सदर प्रखंड के मेहूस पंचायत के वर्तमान मुखिया व मुखिया प्रत्याशी चितरंजन सिंह ने पूर्व मुखिया व मुखिया प्रत्याशी जयराम सिंह व उनके परिवार पर मुर्गा और रुपया देकर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मुखिया प्रत्याशी चितरंजन सिंह ने जिलाधिकारी इनायत खान और एसपी कार्तिके शर्मा को भी इस सम्बंध में लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने की बात कही है. वही मुखिया प्रत्याशी ने कहा है कि वतर्मान में 24 अक्टूबर को शेखपुरा सदर प्रखंड में चुनाव कराया जाना है. लेकिन, मुखिया प्रत्याशी और उनके सहयोगियों के द्वारा मुर्गा व रुपया वितरण करने का आरोप लगाया है.
साथ ही आवेदन में कहा है कि, वार्ड संख्या4, 5, 7, 8, 9 और 11में दलित बस्ती है जिसमे मुखिया प्रत्याशी जयराम सिंह द्वारा दलितों को डराया धमकाया भी जा रहा है, ताकि वे वोट उनके पक्ष में करे. इस सम्बंध में चितरंजन सिंह ने जिला प्रशासन से गुहार लगाया है और कहा है कि निष्पक्ष मतदान कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन इस मसले पर संज्ञान लें. साथ ही इन बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाय ताकि लोग भयमुक्त होकर चुनाव में मतदान कर सके.
उधर, दूसरे तरफ मेहूस पंचायत के प्रत्यासी जयराम मुखिया से बात किया गया तब मुखिया प्रत्याशी ने लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि, वर्तमान मुखिया चितरंजन सिंह ही दबंग है और उनका भाई जो कि शिक्षक है खुद चुनाव प्रचार में प्रचार कर रहा है. जो कि एक सरकारी शिक्षक होने के नाते सरासर गलत है. उधर, वर्तमान मुखिया द्वारा लगाए गए आरोप पर ग्रामीणों ने मुखिया प्रत्याशी जयराम सिंह के दबंग होने और चुनाव के दौरान वोटरों को प्रभावित करने की बात कही गयी है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट