मुजफ्फरपुर : चोरी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा, प्रशासन को नहीं लगी भनक
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर में भीड़ ने एक बार फिर कानून के ऊपर अपने आप को दिखाया है. यहां चोरी के आरोप में इंसानियत शर्मसार होती दिखाई दी. घटना मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. लोगों ने आरोपी को सड़क पर लिटा कर पैरों से बेरहमी से पिटाई की. आरोपी चीखता रहा लेकिन किसी ने भी उसपर दया नहीं दिखाई. सरेआम की गई इस पिटाई की भनक पुलिस प्रशासन तक को नहीं लगने दी गई. कानून को हाथ में लेने का यह नजारा बड़ा ही भयावह था.
इस दौरान आरोपी दर्द चिल्लाता रहा, अपने गुनाह लोगों के बीच कबुल करता रहा, लेकिन लोग तमाशबीन बने देखते रहे. बाद में जब लोगों का दिल पिटाई से भर गया तो लोगों ने उसे रोड पर लिटा कर छोड़ दिया. जब इस घटना की जानकारी मिठनपुरा थाना को मिली तो पुलिस ने मौके पर से आरोपित को गिरफ्तार किया. लेकिन बड़ा सवाल उठता है कि जब आरोपी को चोरी करते हुए पकड़ा गया तो सजा से पहले पुलिस को सुचना क्यों नहीं दी गई. क्या इंसानियत लोगों में ख़त्म हो गई या लोग कानून से खुद को ऊपर समझते हैं. यदि ऐसा है तो फिर कानून इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती.