गोली मारने की योजना बनाने वाला अपराधी रामगढ़ में किराये के फ्लैट में रहते थे
गोली मारने की योजना बनाने वाला अपराधी रामगढ़ में किराये के फ्लैट में रहते थे
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रांची के व्यवसाई सुमित चटर्जी को गोली मारने की योजना बनाने वाला अपराधी रामगढ़ में एक फ्लैट में रह रहा था। यहीं अपराधी लूट की वारदात के लिये योजना बनाते थे। गुरुवार की रात पकड़े गये सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों में रंजीत ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये हैं। रंजीत ने पुलिस को बताया कि 30 जनवरी को रांची के व्यवसाई सुमित चटर्जी को गोली मारने की योजना गैंग के लोगों ने 15 जनवरी से पहले ही बना ली थी। प्लानिंग के तहत उन सभी लोगों को रांची से महज 40 किलोमीटर दूर रामगढ़ में रहने का इंतजाम किया गया। रामगढ़ एसपी के अनुसार रंजीत साव ने शहर के नई सराय मोहल्ले में अपराधियों को एक कमरा दिलाया गया था।वहां 16 जनवरी को वे लोग रहने आए थे। नई सराय में पतरातू थाने के न्यू मार्केट निवासी शूटर रंजीत साह उर्फ रंजन कुमार, बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दुर्गी बस्ती निवासी बाबू उर्फ बाबू हजाम उर्फ बाबू हुसैन और बोकारो जिले के ललपनिया थाना के कोदवाटांड निवासी अब्दुल रहमान के अलावा तीन अन्य लोग भी थे। वहां पड़ोसियों ने उनकी गतिविधि को संदिग्ध पाया। ये लोग पूरे दिन कमरे में ही रहते थे और रात में जरूरी सामान लेने के लिए निकलते थे। पुलिस के अनुसार 24 जनवरी को यह लोग लूट की बाइक के साथ बाहर निकले और योजनाबद्ध तरीके से रांची रोड क्षेत्र में प्रज्ञा केंद्र के संचालक संतोष कुमार को लूटा। यह लोग सुपारी की रकम लेने के लिए कई बार रांची भी गये। रांची जाने के लिए पतरातू का रास्ता चुनते थे, ताकि टोल गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी यह बच सकें।