अपराधियों को नहीं रहा पुलिस का खौफ, छपरा में कांस्टेबल को मारी गोली

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधी अब बेख़ौफ़ हो गए है और उन्हें पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं रहा. इस बार छपरा में एक पुलिस कांस्टेबल पर गोली चलाकर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे दी है. यह घटना छपरा के मंडल कारा की है जहां अपराधियों ने गृह रक्षक को गोली मारी है.

खबर की माने तो, देर रात छपरा में मंडल कारा के मुख्य गेट पर गृह रक्षक रामाशंकर यादव जेल के बाहरी गेट पर तैनात थे उसी दौरान अज्ञात अपराधी आये और उनपर गोलीबारी कर दी. कांस्टेबल को पैर और हाथ में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले की सूचना भगवान बाजार थाना की पुलिस को दी गयी है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में लगी है. पुलिस ने दो अपराधियों की पहचान कर उसको गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है. बता दें कि, इससे पहले भी नालंदा में मंडल कारा के बाहर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गयी थी, हालांकि किसी को कोई हानि नहीं हुई थी.

Share This Article