सिटी पोस्ट लाइव – अपराधियों ने एक आभूषण दुकान से एक करोड़ के सोना-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए। घटना वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर स्थित श्री कृष्ण ज्वेलर्स की है। दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। दिनदहाड़े आभूषण दुकान में घुसे 8 बदमाशों ने दुकानदार और अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया|
मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया।
और करीब एक करोड़ के गहने लूटकर चलते बने बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह गुरुवार को भी आभूषण दुकानदार दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रहा था। इसी दौरान करीब 8 की संख्या में अपराधी गहने खरीदने के बहाने दुकान में घुसे और दुकानदार और वहां मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया।
लूटकर फरार हो गए।
जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अपराधियों ने दुकान में रखे करीब एक करोड़ रुपए के सोना और चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए।पीड़ित दुकान मालिक द्वारा घटना की जनकारी दिए जाने के बाद वैशाली एसपी मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात से कारोबारियों में दहशत का माहौल है।