सिटी पोस्ट लाइव – घटना औरंगाबाद वीनगर थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव समीप सड़क की है। मंगलवार की सुबह एक जेवर व्यवसायी के पैर में गोली मारकर अपराधियों ने तीन लाख के जेवर छीन लिया। वहीं नकद रुपए लेकर भी फरार हो गए। जख्मी जेवर व्यवसायी नीरज सोनी नवीनगर शनीचर बाजार के रहने वाले हैं। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही नवीनगर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
जख्मी जेवर व्यवसायी आर्डर पर जेवर बनाता है और उसे डिलीवरी करते हैं। झारखंड के जपला जिले के बेंगपुरा गांव के कुछ लोगों द्वारा उसे जेवर के लिए ऑर्डर मिला था। जिसके बाद जेवर बनाकर व्यवसायी डिलीवरी करने बेंगपुरा जा रहा था। जैसे ही वह नवीनगर के पांडेपुर समीप पहुंचा की तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधी ओवरटेक कर उसके बाइक के आगे आ गए। जिसके बाद व्यवसायी ने गाड़ी को रोक दिया। इतने में ही अपराधियों ने उसे बंदूक का भय दिखाकर सारा सामान मांगने लगे। जिसका व्यवसायी ने विरोध किया। जिसके बाद अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दिया और सारा जेवर व नगद रुपए छीनकर फरार हो गए