सिटी पोस्ट लाइव- अपराध का ग्अराफ लगातार बढ़ता जा रहा है| जहा अपराधी लगातार बेखोफ अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे रहे हेई तो वही एक अपराधिक मामले की खबर सामने आ रही है घोड़ाशाहन थाना क्षेत्र से जहा भारत फाइनेंसीयल इंक्लूजन लिमिटेड कम्पनी के कार्यालय से 10 लाख 53 हजार 424 रुपए की लूट हुई है| जिसे लेकर पुलिस लगातार मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर छापेमारी रही है और जेल भी भेज रही है लेकिन इनती कार्यवाई के बाद भी मोतिहारी में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है जब मन किया गोली चला देना, हत्या, रंगदारी, लूट कर लेना अपराधियों के लिए तो लगता है आम बात हो गई है|
कनपट्टी पर पिस्तौल सटा कर की बड़ी लूट
इसी बीच घोड़ाशाहन थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंसीयल इंक्लूजन लिमिटेड कम्पनी के कार्यालय से 10 लाख 53 हजार 424 रुपए की लूट की खबर सामने आई है|इस मामले की सूचना मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंचकर जांच शुरू कर दी है|कम्पनी के घोड़ासहन शाखा के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वे ब्रांच में थे उसी दौरान दो लोग आए और कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दिया|
हथियार दिखाकर ब्रांच में रखे 10 लाख 53 हजार 425 रुपया लूट लिए
उन लोगों ने हथियार दिखाकर ब्रांच में रखे 10 लाख 53 हजार 425 रुपया लूट लिए और फरार हो गए. मैनेजर के अनुसार सोमवार को हुए को हुए कलेक्शन के पैसे को तिजैरी में रखा गया था| जिसे अपराधियों ने लूट लिया है.वहीं, सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है| सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है जिसमे यह वीडियो साफ दिख रहा है की की अपराधी हाथ में बंदूक लहराए,घटना को अंजाम देते फरार हो रहे है|वही इसे लेकर पुलिस ने बतलाया है की जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी|