अपराधियों ने पटना पुलिस को फिर दी चुनौती, रंगदारी न देने पर घर के बाहर फेंका बम
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक लगातार आम लोगों पर हावी होता जा रहा है. हत्या जैसी वारदातों के बाद अब अपराधी कारोबारियों से रंगदारी मांग रहे हैं. उनकी हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि रंगदारी न देने पर घर के बाहर बमबारी करने से भी नहीं डरते हैं. जो पटना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. ताजा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकिया बाजार का है, जहां रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने कारोबारी राजा बाबू के घर के पास दो बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया.
हालांकि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है लेकिन पीड़ित कारोबारी दहशत में है. इस संबंध में स्थानीय मालसलामी थाने में केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित कारोबारी राजा बाबू ने बताया कि देर रात लगभग 12 बजे के आसपास उनके मोबाइल फोन पर सोनू सिंह नामक अपराधी ने 30 लाख की रंगदारी की मांग की. फोन करने के 1 घंटे के बाद अपराधियों ने उनके घर के पास दो बम विस्फोट किया. इस घटना से न सिर्फ कारोबारी बल्कि पूरा इलाका दहशत में है.
वही इस मामले में पुलिस ने फिर घिसा-पीटा राग अलापते हुए जाँच की बात कही है. साथ ही घटना के विषय पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. उनका कहना है कि जबतक जांच नहीं पूरी होती कुछ भी नहीं कह सकता हूँ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. गौरतलब है कि इनदिनों पूरे प्रदेश में अपराधियों ने आतंक फैला रखा है. हत्या, अपहरण, डकैती और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जबकि पुलिस इनपर शिकंजा कसने में पूरी तरह से विफल है.