मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के दोषियों को अब 12 दिसम्बर को सुनायी जाएगी सजा, आज फैसला टला

City Post Live - Desk

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के दोषियों को अब 12 दिसम्बर को सुनायी जाएगी सजा, आज फैसला टला

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के बहुचर्चित बालिका गृह मामले से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। शेल्टर होम के गुनाहगारों को अब 12 दिसम्बर को सजा सुनायी जाएगी। आज इस पर फैसला टल गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के साकेत कोर्ट से आज इस बहुचर्चित मामले पर फैसला आने वाला था लेकिन फैसला टल गया। खबर है कि कोर्ट अब इस मामले में 12 दिसम्बर को फैसला सुना सकता है। यह मामला शेल्टर होम​ में नाबालिग बच्चियों और युवतियों के यौन शोषण से जुड़ा हुआ है. बीते 1 अक्टूबर को सीबीआई और मामले में अलग-अलग आरोपियों के वकीलों की अंतिम दलील देने की कार्रवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि साकेत कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर सहित 21 लोगों के खिलाफ बलात्कार करने के लिए आपराधिक षडयंत्र रचने और यौन दुर्व्यवहार सहित विभिन्न गंभीर आरोप लगाए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर को बनाया है. सीबीआई का आरोप है कि जिस शेल्टर होम​​ में बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ है वह बृजेश ठाकुर का ही है.

इसके अलावा शेल्टर होम के कर्मचारी और बिहार सरकार के समाज कल्याण अधिकारी भी मामले में आरोपी है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 7 फरवरी को मामला बिहार से दिल्ली ट्रांसफर किया गया था और 23 फरवरी से ही मामले की साकेत कोर्ट में नियमित सुनवाई चल रही थी.बता दें कि यह मामला बिहार के शेल्टर होम में नाबालिग बच्चियों और युवतियों के यौन उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है. दरअसल, पूरा मामला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज यानी टीआईएसएस की रिपोर्ट में सामने आया था.

Share This Article