पटना SSP ऑफिस के बाहर फरियादी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना एसएसपी दफ्तर के बाहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ने जहर खा लिया .पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एसएसपी ऑफिस के बाहर एक युवक ने जहर खा लिया. घटना के बाद से एसएसपी कार्यालय के बाहर अफरातफरी मच गई. पुलिस ने तुरत युवक को अस्पताल पहुंचाया.फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. खबर के अनुसार युवक अपनी फरियाद को लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचा था,लेकिन उसकी जब मुलाक़ात नहीं हो पाई तो उसने जहर खा लिया.

युवक के जहर खाते ही युवक की हालत खराब हो गई.युवक द्वारा जहर खाने की खबर जंगल की आग की तरह शहर में फ़ैल गई.एसएसपी कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ जुट गयी, जिसे बाद पुलिस ने वहां से हटाया. युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.युवक क्यों एसएसपी office पहुंचा था फिर क्यों उसने जहर खा लिया अभीतक पता नहीं चल पाया है.युवक से पूछताछ के बाद ही मामला सामने आ पायेगा.फिरहाल डॉक्टर उसे बचाने में जुटे हुए हैं..

शुरुआती जांच में युवक की पहचान प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. वो पटना के पाटलिपुत्रा थाना के तहत इंदिरा नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिसकर्मियों और लोगों को यह समझ में नहीं आया कि उसने यह कदम क्यों उठाया? किन वजहों से वो परेशान था? SSP ऑफिस वो क्यों गया था? इन सवालों का जवाब पुलिस तलाश ही रही थी कि उसे प्रकाश का लिखा एक आवेदन मिल गया.प्रकाश का इलाज करा रहे पुलिस टीम के अनुसार, उसकी हालत ऐसी नहीं है कि वो बयान दे सके या कुछ बता सके. फिलहाल सबसे अधिक फोकस उसकी जिंदगी को बचाने पर है। डॉक्टरों की टीम उसकी जिंदगी को बचाने में लगी है.

Share This Article