सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के रोहतास जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, एक क्लिनिक में बच्चे की मौत के बाद परिजनों द्वारा जमकर बवाल काटा गया. यह घटना के मुख्यालय सासाराम के एक क्लिनिक की है. इस घटना के दौरान क्लिनिक के बहार आक्रोशितों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं, इस घटना के बाद क्लिनिक छोड़कर डॉक्टर और कम्पाउण्डर फरार हो गए हैं. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, शहर के रौज़ा रोड स्थिति चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता के यहां दो दिनों से एक आठ वर्षीय बच्चे का इलाज चल रहा था.
डॉ. अशोक ने बच्चे के परिजनों को आश्वासन दिया था कि बच्चा ठीक हो जाएगा. लेकिन, आज इलाज के दौरान ही अचानक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन भड़क उठे. उन्होंने क्लिनिक के बाहर जमकर हंगामा किया. खबर की माने तो, बच्चा अपने नानी के घर सासाराम प्रखंड के समरडीहा गांव से इलाज के लिए सासाराम आया था. बच्चे के मामा के डॉक्टर से पूछने के बावजूद बच्चे को डॉक्टर में यहां से कहीं और इलाज के लिए ले जाने से भी रोका था.
जिसके बाद आज बच्चे की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद क्लिनिक छोड़कर डॉक्टर और कम्पाउण्डर फरार हो गए हैं. इसके बाद हंगामा बढ़ता देख सासाराम नगर थाना की पुलिस क्लिनिक पर पहुंच चुकी है. साथ ही इस मामले की जांच में जुट गयी है.