सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला। ठाड़ी दुल्लमपुर में जमीन कारोबारी के हत्या के बाद आज देर रात फिर दो लोगों की हत्या किए जाने की जानकारी मिली है। घटना शहर के मुख्य पथ स्थित बरनवाल धर्मशाला के पास की है।घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के ह्रदय स्थल टॉवर चौक से वी आई पी रोड जाने वाली सड़क के किनारे बरनवाल धर्मशाला के पास गोपाल बरनवाल की पत्नी और बेटी की नृसंश ह्त्या हो गयी।
जानकारी के मुताबिक गोपाल बरनवाल की पत्नी भारती देवी अपनी पुत्री और पुत्र आर्यन के साथ ऊपर के कमरे में सोई हुई थी। इस क्रम में अहले सुबह जब गोपाल बरनवाल नीचे कमरे से उठकर ऊपर गया तो पत्नी और पुत्री को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया।मौके से उसका पुत्र गायब था जबकि वहां एक चाकू पड़ा हुआ था। गोपाल बरनवाल ने उस चाकू का घर का होने से इंकार किया है। सबसे बड़ी बात की घर का दरवाजा अंदर से बन्द था। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर तफ्तीश कर रही है।