पूर्व मुखिया के देवर ने गाली गलौज का किया विरोध तो अपराधी ने गोदा चाकू, आक्रोशितों ने किया हंगामा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राज्य के जिलों में पंचायत चुनाव जारी है लेकिन, इस बीच अपराधी भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. वे एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच सिवान जिले से खबर सामने आ रही है जहां, पूर्व मुखिया के देवर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है. देवर की पहचान प्रभुनाथ राय के रूप में हुई है जो कि एक दवा व्यवसायी हैं. यह घटना जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार की है. वहीं, इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश देखने को मिला.

इस घटना के मामले में बताया जा रहा है कि, प्रभुनाथ राय अपनी दुकान पर बैठे थे तभी आरोपित सुरेश दवा लेने पहुंचा. आरोपित की बातें वे नहीं सुन पाये और वह गालीगलौज करने लगा, जिसका उन्होंने विरोध किया. फिर क्या था आरोपी ने ना आव देखा ना ताव और चाकू निकाल कर गोद डाला. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन, पीएमसीएच ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.

प्रभुनाथ राय की मौत के बाद लोगों का गुस्सा जबरदस्त फूट पड़ा. आक्रोशितों ने छपरा-सीवान मेन रोड को जाम कर दिया और आगजनी की. इतना ही नहीं उन्होंने आरोपित के घर के टीवी समेत लाखों के सामान व किराये पर दिये गये गैरेज की पांच बाइक व जेनरेटर भी जला दिये गये. साथ ही घटना के दौरान फोटो-वीडियो शूट कर रहे चार लोगों के मोबाइल को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना की सूचना पर पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. वहीं, आगे की छापेमारी में जुट गयी है.

Share This Article