सिटी पोस्ट लाइव : दुल्हन की कार लूट का एक सनसनीखेज मामला गोपालगंज जिले में सामने आया है.खबर के अनुसार ससुराल जा रही दुल्हन की कार को अपराधियों ने घेर लिया.लाठी-डंडे से पूरी तरह से उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में आई 10 कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.खबर के अनुसार में शादी के बाद दुल्हन को अपने घर ले जा रहे दूल्हे की कार (Bride and Groom) पर दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये साथ ही दूल्हे की कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी गई.
घटना गोपालगंज जिले (Gopalganj District) के नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है. गोपालगंज नगर थाना के मठिया गांव में रविवार को दूल्हे की कार शादी-समारोह से लौट रही थी. कार में नई-नवेली दुल्हन भी थी. घायल रोहित कुमार के अनुसार मठिया गांव में सड़क पर कुछ युवकों द्वारा सरस्वती पूजा का पंडाल बनाया गया था. पूजा पंडाल में दूल्हे की कार सट गयी, जिसके बाद दबंगों ने दुल्हन की विदाई कराकर लौट रहे दूल्हे की कार पर हमला कर दिया और कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पिटाई में जख्मी हुए युवक ने आरोप लगाया है कि दुल्हन के सारे गहने भी लूट लिए गए.
हमले का विरोध करने पर कार में सवार रोहित कुमार और कृष्णा साह, प्रमोद साह, मनोज साह पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. लोगों ने किसी तरह दूल्हा और दुल्हन को सुरक्षित घर पहुंचाया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घायलों मामले की जांच शुरू कर दी. मामले में दोनों पक्ष के घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.