लातेहार में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित धोबी मोहल्ला निवासी अनिल प्रसाद गुप्ता (27) का शव शुक्रवार सुबह संदेहास्पद स्थिति में घर में ही फांसी पर झूलता हुआ मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिल की शादी इसी वर्ष नवंबर माह में होनी थी।
गुरुवार रात वह रोजाना की तरह खाना खाकर सोने गया था लेकिन शुक्रवार सुबह उसका शव घर के ऊपरी तल्ले पर रस्सी से झूलता हुआ मिला। वह पांच बहनों पर अकेला भाई था। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
Share This Article