बेगूसराय में मक्के के खेत में युवती का मिला शव, प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में मकई के खेत से एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव की है. वहीं छात्रा की पहचान राजोपुर गांव निवासी बीए की छात्रा अनु कुमारी के रूप में की गई. परिजनों का आरोप है कि, प्रेम प्रसंग में गांव के ही राहुल कुमार ने छात्रा को बुलाकर दुष्कर्म के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है.

परिजनों ने  यह भी कहा कि, छात्रा (अनु) की शादी 21 फरवरी को तय थी. इस बीच उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्रा कल शाम से लापता थी और आज सुबह उसका शव मकई के खेत से पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि छात्रा का शव मकई के खेत से बरामद किया गया है. छात्रा की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं इस संबंध में परिजनों ने पिता-पुत्र को नामजद आरोपी बनाया है.

Share This Article