27 वर्षीय राहुल कुमार रवानी का शव बंद पड़े कुएं से बरामद

City Post Live
27 वर्षीय राहुल कुमार रवानी का शव बंद पड़े कुएं से बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के महुदा थाना अंतर्गत कंचनपुर निवासी 27 वर्षीय राहुल कुमार रवानी का शव गांव के समीप एक बंद पड़े कुंआ से बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ लोग कुआं के समीप खेत में गये थे। उस वक्त उनलोगों को कुआं के पास से बदबू आ रही थी। उनलोगों ने कुएं में शव देखा। लोगों ने शव के कपड़े से पहचान राहुल के रूप में की, फिर इसकी सूचना उसके घरवालों को दी गई। शव के पैर में पत्थर बंधा था और शरीर पर चोट के निशान मिले। राहुल के पिता एवं भाई शव की पहचान करने के बाद महुदा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। युवक शव के बायें पैर में एक बड़ा पत्थर बंधा हुआ था और उसके सिर, पैर व पेट पर चोट के निशान पाए गए।
Share This Article