सिटी पोस्ट लाइव : ‘ठोक देंगे कट्टा कपार में, आइए ना हमरा बिहार में’ ये गाना आजकाल बिहार में खूब चर्चा में है. अब बिहार के एक युवक ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार को इसी गाने की बोल पर धमकी दे रहा था.शरद पावार के आवास पर लगातार फोन कर शरद पवार को उनके घर में कट्टा से थोक देने की धमकी देनेवाले सिरफिरे को पुलिस ने धर दबोचा है.शरद पवार के मुंबई स्थित सिल्वर ओक आवास पर लगातार फोन कर असभ्य भाषा का उपयोग और वहां मौजूद सिपाही को गोली मारने की धमकी दे रहा था.
पुलिस के अनुसार आरोपी एन सोनी को जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने जक्कनपुर थाना पुलिस की मदद से उसे करबिगहिया स्थित एक लाज से दबोच लिया. उसके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ, जिससे वह धमकी दे रहा था. मुंबई पुलिस उसे साथ लेकर चली गई.आरोपित सोनी मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है, लेकिन पूरा परिवार पुणे में शिफ्ट हो गया था.
एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मुंबई पुलिस यहां आयी थी और आरोपित को साथ ले गई. आरोप है कि वह पवार के आवास पर तीन चार माह से फोन कर रहा था. इस दौरान असभ्य भाषा का उपयोग करता था. यहां तक की वहां तैनात सिपाही को भी धमकी देता था कि मुंबई आकर देसी कट्टे से उड़ा देंगे.युवक क्यों धमकी दे रहा था, अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है.पिछले चार महीने से पटना से शरद पवार को धमकी दिए जाने का माजरा बिहार NCP नेताओं की समझ में भी नहीं आ रहा.