सिटी पोस्ट लाइव: बिहारशरीफ कोर्ट में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब एक नाबालिग छात्रा का नग्न वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक ने कोर्ट की दो मंजिले छत से छलांग लगा दी. दरअसल, पुलिस द्वारा कोर्ट भेजने के पहले सदर अस्पताल में दो आरोपी युवक का कोविड-जांच करवाया गया. उसके बाद उसे कोर्ट पेशी के लिए ले जाया गया जहां, कोर्ट की दो मंजिला छत से बल्ली कुमार नामक एक आरोपी युवक छत से कूद गया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस उस युवक को सदर अस्पताल लाई जहां, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
जबकि प्रकाश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी सदर अस्पताल पहुंचे और फिर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. दरअसल, नाबालिग छात्रा का वीडियो वायरल करने के आरोप में सोहसराय थाना इलाके के आशा नगर निवासी नंदू तांती का पुत्र बल्ली कुमार और सहोखर निवासी सुरेश राम के पुत्र प्रकाश को गिरफ्तार किया गया था. बीते 12 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहसराय के एक होटल के कमरे में नग्न अवस्था में एक छात्रा का फांसी लगाकर खुदकुशी करने के प्रयास का एक वीडियो वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने इलाके के होटल की तलाशी ली और अनुसंधान के दौरान पुलिस उस छात्रा से पूछताछ की. पूछताछ में छात्रा ने बताया कि, वह युवक उसे बहला-फुसलाकर होटल के कमरे में बुलाया. उसके बाद जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा. उसने कहा कि, मैं पढ़ाई करती हूं शादी नहीं कर सकती. उसके बाद युवक ने उसे नग्न कर उसका वीडियो बनाया. जिससे वह घबराकर फांसी लगाने लगी. उसके बाद बदमाशों ने इसके वीडियो को वायरल कर दिया.