चर्चित मॉडल मोना राय हत्याकांड के आरोपी आरा से गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी के चर्चित मॉडल मोना राय हत्याकांड में पटना पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पटना और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने राजधानी के चर्चित मॉडल मोना राय हत्याकांड के आरोपी को भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया है. भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव से पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए मोना राय मर्डर केस के मुख्य आरोपी भीम यादव को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार भीम यादव नाम के शूटर ने ही पटना में इस घटना को अंजाम दिया था और 5 लाख रुपए की की सुपारी लेकर मॉडल मोना की हत्या कर दी गई थी. पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी इलाके में बीते 12 अक्टूबर को मॉडल मोना राय को गोली मार दी गई थी. गोली लगने के बाद मोना दो दिनों तक इलाज में रही लेकिन फिर उसकी मौत हो गई थी.इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए या अहम कामयाबी हासिल की है.

Share This Article