सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में आतंकी गतिविधिया की जा रही है इतना ही नहीं भारत को तोड़ने की साजिश भी रची जा रही थी,जिसे लेकर के 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है, नया टोला से लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक आतंकी संगठन का पूर्व सदस्य है| तो दूसरा झारखंड पुलिस से सेवा निर्मित सब इंस्पेक्टर है|दोनों के पास से कई विदेशी प्रतिबंधित दस्तावेज बरामद किए गए है, पुलिस के अनुसार भारत को 2047 तक मुस्लिम देश बनाने की योजना रची जा रही थी|
अशिक्षित और गुमराह छात्रों को आतंकी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा था
इन दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि फुलवारी शरीफ के नया टोला स्थित अहमद पैलेस में मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड पुलिस से सेवा निर्मित सब इंस्पेक्टर है और अहमद परवेज मिलकर एक संगठन चला रहे हैं| यह लोग संगठन के माध्यम से समाज के अशिक्षित और गुमराह छात्रों को अपने संपर्क में लाकर उन्हें आतंकी गतिविधियों की प्रशिक्षण देते थे|इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए यह लोग पीएसआई और एसडीपीआई पार्टी के झंडे तले अपने काम को अंजाम देते थे| दोनों एक किराए के मकान में रह कर गुमराह छात्रों को मार्शल आर्ट और शारीरिक शिक्षा के नाम पर अस्त्र-शस्त्र की ट्रेनिंग दे रहे थे| इतना ही नहीं धार्मिक उन्माद फैलाने और आतंकवादी गतिविधियां करने के लिए उन छात्रों का ब्रेनवाश भी किया जा रहा था, किसी बड़े आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की पूरी तैयारी चल रही थी|
पाकिस्तान के साथ-साथ कई देशों से संबंध
इतना ही नहीं यह भी बात सामने आ रही है कि पटना के गांधी मैदान में हुए बम ब्लास्ट में गिरफ्तार आतंकवादियों के लिए बेलर का भी काम उसी ने किया था|जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो इन दोनों के तार पाकिस्तान के साथ-साथ कई देशों से जुड़ते नजर आने लगे| एएसपी मनीष कुमार ने इसे लेकर के बताया कि इन दोनों के पास केरल, पश्चिम बंगाल ,उत्तर प्रदेश ,तमिलनाडु के साथ कई राज्यों से छात्र प्रशिक्षण के लिए आ रहे थे|पुलिस अब इन्हे जड़ से उखाड़ने के लिए ईडी की भी मदद लेने जा रही है ,पुलिस का मानना है कि प्रशिक्षण के लिए इनके पास पैसे की व्यवस्था पाकिस्तान के साथ-साथ कई देशों से आ रही थी यह फंडरेजर का भी काम करते थे| पुलिस ने इनके पास से 14 लाख 30 लाख और 40लाख रुपए तक के ट्रांजैक्शन का प्रमाण प्राप्त किया है|