सिटी पोस्ट लाइव: नवादा जिले में एक साल पूर्व तीन घरों में अज्ञात चोरों ने आतंक मचा चोरी किया था जिसकी प्राथमिकी दर्ज गोविंदपुर थाना में कराई गई थी चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार मेहनत कर रही है लेकिन, वे अभी भी पकड़ से बाहर है. वहीं, मंगलवार की अहले सुबह ठीक उसी मोहल्ला में चोरों ने एक युवक के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व बर्तन चुरा कर ले भागे हैं. घटना गोविंदपुर अप्पर बाजार स्थित नायक टोला की है. बताया गया है कि नायक टोला निवासी मुकेश कुमार पटना जिला अंतर्गत बीहटा में सरकारी नौकरी पर कार्यरत है.
अपने पूरे परिवार के साथ बीहटा में ही रह रहा है. घर का देखभाल करने के लिए पड़ोसी आशीष कुमार को चाबी दे रखा था. रोजाना देखभाल करता था. वहीं, मंगलवार की अहले सुबह में घर के सामने निवासी गीता देवी ने दूसरा दरवाजा खुला हुआ पाया. आसपास के लोगों को जानकारी दिया गया. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई. घर की देखभाल करने वाले आशीष कुमार को बुलाया गया और मेन दरवाजा का ताला ग्रामीणों के बीच खोला गया. जिसके बाद देखा कि एक कमरा में सारा सामान बिखरा पड़ा है. गोदरेज और बक्सा खुला हुआ है.
लोगों ने जेवरात को खोजने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला. उसी दरमियान बक्सा को खोल कर देखा तो एक भी बर्तन नहीं है. घर को छानबीन करने के दौरान चोरों के पांव के निशान घर के बगल के खेत में पड़ा हुआ था. शक के आधार पर अज्ञात चोरों ने दीवाल तड़पकर घर में उतर गया. मेन दरवाजा से सटे दूसरा दरवाजा का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. घुसने के उपरांत एक कमरे के ताला का कुंडी तोड़ दिया और सारे जेवरात व बर्तन अपने साथ चोर ले भागे.
आशीष कुमार और ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और गृह स्वामी मुकेश कुमार को फोन पर सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही थाना के एएसआई विनय कृष्ण दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. कई लोगों से पूछताछ किया गया और संदेह के तौर पर कई लोगों का नाम भी आया, जिसका खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है. एएसआई विनय कृष्ण ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट