रामगढ़ में उचक्कों का आतंक, छात्रा के गले से छीनी चेन
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक उचक्कों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को बिजुलिया तालाब के पास बाइकर्स गैंग ने एक छात्रा से चेन छीन ली। इस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने उचक्कों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह पर छापेमारी की। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर श्याम भगत ने बताया कि बरकाकाना ओपी क्षेत्र के तेलियातु गाँव निवासी रघुनंदन प्रसाद की पुत्री अंजलि कुमारी रामगढ़ महिला कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष का फॉर्म भरने आई थी। ऑटो से उतर कर जैसे ही बिजुलिया तालाब रोड में कॉलेज की तरफ बढ़ी, पल्सर बाइक से आए दो उचक्कों ने उसके गले से चेन छीन खींच ली। उस चेन की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।