PM मोदी को फिर मिली जान से मारने की आतंकी धमकी, पाक से भेजे गए हैं दहशतगर्द
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एकबार फिर से मार देने की आतंकी धमकी मिली है. पीएम मोदी को 2 महीने के अंदर दूसरी बार जान से मारने की धमकी भरा ईमेल दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भेजा गया है. इससे पहले अगस्त महीने में ईमेल के जरिए प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी.पहली धमकी मिलने के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा सख्त कर दी गई थी. जान से मारने की धमकी भर ईमेल के रिसीव होने के बाद दिल्ली पुलिस समेत सभी जांच एंजेसियां मेल भेजने वाले संदिग्ध की जांच में जुट गई हैं.
लेकिन जांच प्रभावित होने का हवाले देते हुए सभी अधिकारी इस मामले पर विस्तार से बताने से बच रह हैं. खबरों के मुताबिक पीएम मोदी को जान से मारने वाला ईमेल एक हफ्ते पहले आया था. इसमें लिखा है कि पाक खुफिया एजेंसी ने पीएम मोदी को मारने के लिए दिल्ली में संदिग्धों को रवाना किया है. इस मेल के बाद पुलिस महकमें हडकंप मचा हुआ है. सभी सुरक्षा एजेंसियां किसी हाल हाल में मेल भेजने वाले कंप्यूटर तक पहुंचना चाहती है. आइपी एड्रेस का पता लगाने के लिए पुलिस हर चीज खंगालने में लगी है.
अगस्त महीने में भेजे गए पहले मेल में प्रधानमंत्री पर 19 सितंबर तक हमला करने की बात कही गई थी. एक लाइन में भेजे गए संक्षिप्त मेल में कोई और जानकारी नहीं लिखी थी. अब दोबारा से धमकी भरा मेल आने से एक बार फिर से हड़कंप मच गया है.आपको बता दें कि इस साल जून महीने में भी पुणे पुलिस को एक पत्र मिला था. उसमें माओवादियों द्वारा प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने की बात सामने आई थी. पत्र में यह लिखा था कि आगामी चुनाव के दौरान राजीव गांधी की तरह पीएम की भी हत्या कर दी जाएगी.इस धमकी से बीजेपी के नेता सकते में हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी कभी भी सुरक्षा घेरा तोड़ जनता के बीच चले जाते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है.