सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों के खुलासे के बाद बिहार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। आतंकियों ने देशभर में रेलवे पुल, रेलवे ट्रैक और भीड़भाड़ वाले स्थानों को निशाना बनाने का खुलासा किया है। आतंकियों के कबूलनामें के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एक्शन में हैं। रेलवे सुरक्षा बल ने रेल एसपी को चिट्ठी लिखकर सभी थानों को विशेष निगरानी रखने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, बिहार के 13 जिले दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार और पूर्णिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास चौकसी बरती जा रही है। आदेश के बाद चिन्हित सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलखंड के पुल-पुलिया और स्टेशनों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही, संवेदनशील जगहों, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भी सुरक्षा को लेकर फोकस बढ़ा दिया गया है।
वहीं, भीड़भाड़ कम हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। जीआरपी और आरपीएफ के जवान अधिकारियों के द्वारा तलाशी भी की जा रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले दिल्ली में पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस इन आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आतंकियों ने रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाने का राज उगला है।
दरभंगा से मिल रही खबरों के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगातार ट्रेनों, रेलवे ट्रैक और यात्रियों की सघन जांच पड़ताल कर रही हैं।गौरतलब है कि इसके पहले 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक कपड़े के पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। उस घटना के तार पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े थे। ब्लास्ट की उस घटना की जांच एनआईए कर रही है। अब इस अलर्ट के बाद दरभंगा स्टेशन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। वहीं रक्सौल स्टेशन पर भी पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है।
Comments are closed.